शहीद मेजर संजीव लाठर राजकीय महाविद्यालय जुलाना के विद्यार्थियों ने अध्यापकों संग मनाया अध्यापक दिवस
सूरज रोहिल्ला/जुलाना । भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति और द्वितीय राष्ट्रपति रहे भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद, महान दार्शनिक और एक आस्थावान हिन्दू विचारक डॉ॰ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस शहीद मेजर संजीव लाठर राजकीय महाविद्यालय जुलाना में केट काटकर बड़ी धूमधाम से मनाया गया । विद्यार्थियों ने कहा कि अध्यापकों का हमारे जीवन में अहम योगदान होता, हमें अध्यापकों का हमेशा सम्मान करना चाहिए और हमारे कर्तव्यों के प्रति हमेशा ईमानदार रहना चाहिए । इस अवसर पर वाईस प्रिंसिपल बिजेंद्र सिंह, अध्यापक दीपक, निशा, मुकेश, अभिषेक, महिपाल, डॉ. विश्वजीत, डॉ. नेहा मित्तल, डॉ. सर्वण, डॉ. निशु गुप्ता सहित विद्यार्थियों में सागर नागर, पंकज, अजय, अंतिम, दिव्या, खुशबू, निशा, सीमा और शीतल उपस्थित रही ।