हरियाणा के राज्यपाल द्वारा तीसरे दीक्षांत समारोह में नेहा को अकादमिक में स्वर्ण पदक से किया गया सम्मानित
सूरज रोहिल्ला/ रेवाड़ी । इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर में आयोजित तीसरे दीक्षांत समारोह में राजकीय महाविद्यालय बावल की छात्रा नरदबा उर्फ नेहा को अकादमिक उत्कृष्टता के लिए स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया । संस्कृत विभाग में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उन्हें यह सम्मान दिया गया । इस समारोह में हरियाणा के महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे । नेहा को उनकी शैक्षणिक उत्कृष्टता और विश्वविद्यालय में उनके योगदान के लिए यह सम्मान दिया गया । इस अवसर पर पिता श्री जगमोहन रामपुरा निवासी ने बताया कि आज उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है जब बेटी ने न केवल उनका नाम रोशन किया बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है । इस अवसर पर यूथ सोशलग्राम फाउंडेशन के निदेशक योगेश चौधरी ने छात्रा को बधाई प्रेषित करते हुए बताया कि नेहा सामाजिक संस्था यूथ सोशलग्राम संस्था की सदस्य है और वह अपनी पढ़ाई के साथ साथ सामाजिक सरोकार में भी अग्रणी रहती है । इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जयप्रकाश यादव व जिला उपयुक्त अभिषेक मीना सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की ।