बड़ौत रोहिला युवा संगठन की भगत सिंह होटल पर सम्पन्न हुई युवाओं की सभा
*बड़ौत:* दिल्ली सहारनपुर रोड पर भगत सिंह होटल पर बड़ौत रोहिला युवा संगठन द्वारा आयोजित एक सभा हुई। जिसमें बडौत के युवा रोहिलाओं ने भाग लिया। और अपने-अपने विचार रखें। सभा में आए विश्व रोहिल्ला राजपूत संघ के राष्ट्रीय सचिव विपिन रोहिला ने युवाओं का हौसला बढ़ाते हुए युवाओं को आगे आने का आह्वान किया क्योंकि जिस कौम का युवा जागृत हो जाता है उसे कौम की दशा और दिशा दोनों बदल जाती है आगे की कड़ी में रवि रोहिला पट्टी चौधरान ने युवाओं को शिक्षा के प्रति जागृत करने के लिए अपना मत रखा। आने वाली 25 अक्टूबर को महाराजा रणवीर सिंह रोहिला जी की जयंती को मनाए जाने के विषय में भी चिंतन हुआ। मोनू रोहिला ने कहा कि समाज के अंदर यदि कोई समाजिक प्रतिष्ठान है जो किराए के लिए उपलब्ध होता है वह समाज के लोगों को ही उपलब्ध कराया जाए। इस कार्यक्रम में राहुल रोहिला, मोनू रोहिला, कमल रोहिला, प्रवेश रोहिला, विशाल रोहिला, अजय रोहिला, सचिन रोहिला आदि शामिल रहे।