
हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण अवैध कालोनी व अवैध भवनों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा हो लेकिन भू माफियाओ के हौसले इतने बुलंद है कि वे विभाग को ठेंगा दिखाते हुए बिना लेआउट के अवैध कालोनी काटने में लगे हैं जो मैप पर प्रसारित किया जा रहा है
कि एचआरडी एप्रूव्ड है यह तो विभाग जांच करेगा कि आखिरकार कितना एप्रूव्ड है या लोगों को धोखा देकर कॉलोनी को बेचा जा रहा है क्योंकि जहां पर इस कॉलोनी को काटा जा रहा है वहां पर किसी तरह का भी कोई बोर्ड नहीं लगाया गया है
आपको बता दे कि चुड़ियाला रोड न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी नाम से एक बड़ी अवैध कॉलोनी काट दी गई है इतना ही नहीं कॉलोनी स्वामी ने इस कॉलोनी में अपने मुंह मांगे दामों पर प्लाट भी बेच रहे हैं सूत्रों द्वारा बताया गया कि इस कॉलोनी के कुछ हिस्से का लेआउट पास कराया गया है और एक बड़े क्षेत्र में कालोनी काटी गई है
इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो हम कह नहीं सकते लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है कि उक्त कॉलोनी स्वामी द्वारा विभाग की गाइडलाइन के बिल्कुल विरुद्ध इस बड़ी कॉलोनी का निर्माण कर दिया गया है, ऐसा भी नहीं है कि विभाग अधिकारी व कर्मचारियों को इसकी जानकारी ना हो लेकिन विभाग के अधिकारी इसको देखकर भी अंजान बने हुए हैं हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के वीसी अंशुल सिंह द्वारा स्पष्ट कहा गया है जो बिना मनचित्र कॉलोनी कटेगा उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी
सवाल यह भी खड़ा होता है कि इस क्षेत्र में इतनी बड़ी-बड़ी कॉलोनी लेआउट के उलट काट दी जाती है विभाग जानकर भी क्यों अनजान बना रहता है और उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं करता