
भू माफिया के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि सोलानी नदी के किनारे शमशान घाट रुड़की 1916 से पूर्व से शमशान घाट के आने जाने का निजी रास्ता बना हुआ है लेकिन शमशान भूमि के पास कुछ खेती की भूमि है
जिस पर भूमाफियाओं की नजर बनी हुई खेती की जो भूमि है उसे पर कोई रास्ता नहीं है इसलिए भू माफिया उसे संपत्ति को बेचना चाहते हैं और शमशान घाट पर जाने वाले रास्ते को कब्जाना चाहते हैं शमशान घाट भूमि की सड़क पर लोहे का गेट व द्वारा सीमेंट से बना हुआ है जो लगभग 5 वर्षों से दानदाताओं द्वारा बनवाया गया था शमशान घाट समिति द्वारा प्रेस वार्ता करके बताया गया है
कि विपिन पुंडीर पुत्र रनवीर पुंडीर विजय पाल पुंडीर सत्येंद्र पुंडीर पुत्र जसवीर पुंडीर विक्रांत पुंडीर निशांत पुंडीर पुत्र गण सत्येंद्र पुंडीर मनीष पुंडीर पुत्र प्रताप पुंडीर निवासी पश्चिमी अंबर तालाब रुड़की प्रियांशु वीर पुंडीर पुत्र गजेंद्र पुंडीर निवासी शमशान घाट समिति द्वारा बताया गया है
कि में गेट को भी लगातार तोड़ने की धमकी श्मशान घाट की संपत्ति कब्जाने की धमकी दी जा रही है उनके द्वारा यहां तक धमकी दे दी गई है की जेसीबी बुलाकर शमशान घाट के मेंन गेट को ध्वस्त कर देंगे वहीं दबंगों द्वारा कहा गया है कि शमशान घाट की समिति हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती जिसको लेकर समिति द्वारा एक प्रार्थना पत्र सिविल लाइन कोतवाली में दिया गया है
कमेटी द्वारा बताया गया है कि हमें इन भूमाफियाओं से जान का खतरा है और पूरे मामले को लेकर कमेटी जिलाधिकारी से मुलाकात करेंगी और पूरे मामले से प्रशासन को अवगत कराएगी