
अपनी तो जिंदगी की बस यही कमाई है करके रक्तदान हमने टूटती हुई सांसे बचाई है* 💉🩸🩸🩸💉
आज आपको एक ऐसे रक्तदान वीर से मिलवाने जा रहे हैं जो अब तक हजारों लोगों की जान बच्चा चुका है रक्तदानमहादान इंसान इंसानियत ट्रस्ट के अध्यक्ष अनस गाजी ने 17 साल के युवक की जान बचाएं आपको बता दें कि एक युवक जिसका नाम अब्दुल उम्र 17 साल जो महंत इंद्रेश हॉस्पिटल देहरादून में एडमिट था

जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही थी जब पूरा मामला रक्तदान महादान इंसानियत ट्रस्ट के अध्यक्ष अनस गाजी को पता चला तो व रुड़की में 29 वा एस डी पी प्लेटलेट जंबो पैक डोनेट किया और युवक की जान बचाई अब तक अनस गाजी ब्लड 14 एस डी पी 29 टोटल डोनेशन 43 नोट आउट डोनेट करके लोगों की जान बचा चुके हैं
रक्तदान को महादान यूं ही नहीं कहा जाता है। जरूरत के समय किसी को रक्त देकर उसकी जान बचाना बहुत बड़ा कार्य है किसी की जान बचाने से ज्यादा खुशी और कुछ नहीं हो सकती। रक्तदान कर किसी जरूरतमंद की जिंदगी को बचाया जा सकता हैं। शहर के ऐसे ही कुछ डोनर हैं, जो जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। सेवा का जुनून लिए इन युवाओं ने ब्लड डोनेट करने के लिए बाकायदा संस्था बना रखा है
*ना दिन देखते है ना रात देखते है हम तो रक्तदानी है सिर्फ हालात देखते है*