
जुलाना/जींद । ब्रिक्स फिटनेस एंड डांस एकेडमी के स्फलतापूर्व पांच वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में एकेडमी द्वारा श्री रामेश्वरी एवं श्री मानस सम्मान समारोह का भव्य आयोजन ड़िज़ायर ग्रुप एमटीएनएल बिल्डिंग, बिजवासन दिल्ली में एकेडमी की डायरेक्टर मैडम मिली धींगरा और देवेंद्र धींगरा द्वारा आयोजित कराया जाएगा जिसमें किसी भी क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव रोहित पांडेय और विशिष्ट अतिथि पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय सर्वधन परिषद् दिल्ली राज्य सदस्य मीनाक्षी भारद्वाज और पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार डॉ निजामुद्दीन खान रहे । कार्यक्रम में गांव फतेहगढ़ के अंतराष्ट्रीय बॉक्सिंग खिलाड़ी और ब्रिक्स एकेडमी के ब्रांड एंबेसडर सूरज रोहिल्ला को खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर श्री मानस सम्मान से सम्मानित किया गया । सूरज रोहिला ने बताया कि ऐसे ऐसे सम्मान मुझे निरंतर आगे बढ़ने को प्रेरित करते हैं

जो मुझमें निरंतर साहस और ऊर्जा पैदा करते हैं । डायरेक्टर मिली धींगरा ने बताया कि ये सम्मान समारोह आयोजित कराने का हमारा मुख्य उद्देश्य ऐसे लोगों को मंच प्रदान करना है जिनकी पहचान छुपी हुई है । कार्यक्रम में मेकअप गुरु नीरू महाजन, ड़िज़ायर ग्रुप ड़िज़ायर न्यूज से संजीव शर्मा, सिंगर सुमन शर्मा, उमा जोशी, बबिता नेगी, सुषमा राय, अनिता पंडित, कमल रॉय, रोहित गिरी, मीनू अश्वनी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।