
चंद्रशेखर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रामनगर, रुड़की में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया नवरात्रि व दशहरा उत्सव’ ।
चंद्रशेखर सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामनगर, रुड़की में दिनांक 9 अक्टूबर *2024 को ‘नवरात्रि व दशहरा उत्सव’* कार्यक्रम पूर्ण उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय की अध्यक्ष श्रीमती राखी चंद्रा, प्रबंधक श्री अभिषेक चंद्रा, प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम चंद्रा,व उपप्रधानाचार्या श्रीमती तुलसी सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया । तत्पश्चात मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों का वर्णन करते हुए विद्यालय प्रांगण में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ एक छोटी बच्ची ने अपने मधुर स्वर में सीता चालीसा गाकर किया गया जिसने अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। उसके बाद विभिन्न नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। नवरात्रि स्पेशल डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसने कार्यक्रम की शोभा को बढ़ा दिया। अंत में रावण दहन किया गया व बच्चों को बताया गया कि बुराई पर सदैव अच्छाई की विजय होती है। रावण दहन रावण के रूप में बुराइयों के दहन का प्रतीक है। विद्यालय की अध्यक्ष श्रीमती राखी चंद्रा द्वारा बच्चों को सदैव सदगुण अपनाने की प्रेरणा दी गई व सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया।