
लंढौरा चौकी के पास काट दी गई बड़ी अवैध कॉलोनी विभाग मौन
रुड़की l हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण जहां लगातार अवैध कॉलोनी व अवैध भवनों के खिलाफ कार्रवाई करने में लगा हैl वहीं कुछ भू माफिया ऐसे हैं जिन्हें विभाग का कोई डर दिखाई नहीं दे रहा है और वह लगातार अवैध कालोनी काटने में लगे हैं l जी हां हम बात कर रहे हैं लंढौरा पेट्रोल पंप के पास काटी गई अवैध कॉलोनी की l बताया गया है कि भू माफिया द्वारा कॉलोनी का ना तो लेआउट ही पास कराया और ना ही कॉलोनी को किसी प्रकार डेवलप किया गया है l इतना ही नहीं भू माफिया लगातार कॉलोनी काटकर प्लाट बेचने में लगे है l ऐसा भी नहीं है कि विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी ना हो लेकिन विभाग के अधिकारी उक्त कॉलोनी को देख कर भी अंजान बने हुए हैंl यहां यह कोई एक ऐसी अकेली कॉलोनी नहीं है, इसके अलावा भी अनेक भू माफियाओं द्वारा इसी तरह अवैध कॉलोनीया काट दी गई है लेकिन विभाग इनके खिलाफ कार्रवाई करने से बचता नजर आ रहा है l विभाग की कार्यशाली को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है l