फैकल्टी ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज मदरहुड यूनिवर्सिटी में दिनांक 09/10/24 को B.Pharm. प्रथम वर्ष की पेरेंट्स टीचर्स मीटिंग का आयोजन किया गया।
इसमें मूलतः उन स्टूडेंट्स के अभिभावकों को आमंत्रित किया गया था जिन स्टूडेंट्स की अटेंडेंस 75% से कम होने के कारण मिड टर्म परीक्षा नही दे पाए थे।
Prof. Kannadasan प्रिंसिपल ने सभी अभिभावकों से बात की एवं उनका मार्गदर्शन किया की किस तरह से फार्मेसी कोर्स में अटेंडेंस की आवश्यकता अति महत्वपूर्ण है एग्जामिनेशन में प्रस्तुत होने के लिए। उन्होंने यह भी बताया कि फार्मेसी कोर्स फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया से approved है और काउंसिल के मानकों को मानने हेतु बाध्य है।
उन्होंने पेरेंट्स को यह जोर देकर बताया कि उनकी भी जिम्मेदारी है की उनके बच्चे की मॉनिटरिंग हो ताकि वो अटेंडेंस के मानकों को पूर्ण करके एग्जामिनेशन में appear हो सके।
पेरेंट्स टीचर्स मीटिंग में Prof. Yella Sirisha, Mr. Aman Kumar & Mr. Rajat Kumar Saini उपस्थित थे।