
(मनीष ग्रोवर रिर्पोट)
हरिद्वार जनपद में एक ऐसी तेजतर्रार अफसर हैं, जिनको नाम से नहीं बल्कि उनके काम से जाना जाता है. जो बेखौफ होकर मेडिकल माफियाओं पर कार्रवाई करती हैं.ये हैं हरिद्वार की ‘लेडी सिंघम’, जिनकी कार्रवाई से ड्रग माफियाओं में मच जाती है खलबली
ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने भगवानपुर में पुहाना स्थित टैबलेट सिरप और कैप्सूल बनाने वाली दवाई कंपनी का औचक निरीक्षण किया जहां पर दवा तैयार की जा रही थी वहां गंदगी का भरमार मिली वहां पर प्रतिकूल हवा पानी सैंपलिंग रिकॉर्ड भी सही नहीं मिले जबकि तैयार की दवाइयां को स्टोरेज के बजाय कॉरिडोर में राखी मिली जो दवाइयां पर बैच रिकॉर्ड भी नहीं था दवाई कंपनी हर कक्षा में गंदगी ही मिली ड्रग इंस्पेक्टर ने कड़ी नाराजगी जताई तत्काल प्रभाव से दबाव उत्पादन पर रोक लगा दी चेतावनी दी है कि जब तक पूरे मानक पूरे नहीं होते दवा उत्पादन नहीं होगा और जल्द ही मानक पूरे नहीं किए गए तो लाइसेंस भी निरस्त किया जाएगा
उत्तराखंड की ऐसी एक तेजतर्रार महिला अफसर के बारे में बताने जा रहा है, जिनके सड़क पर निकलते ही ड्रग और मेडिकल माफिया में हड़कंप मच जाता है. हम बात कर रहे हैं
हरिद्वार की ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती की कौन हैं
अनिता भारती कुमाऊं के बेरीनाग की रहने वाली हैं. नैनीताल से पढ़ाई के बाद उनकी शादी डॉक्टर कपिल देव से हुई. कपिल देव भी इस वक्त सहारनपुर में बतौर सीएससी पद पर तैनात हैं. उनके दो बच्चे हैं, जिनमें एक बेटी और एक बेटा है. अनीता भारती बतौर ड्रग इंस्पेक्टर पिछले दो साल से हरिद्वार जिले में अपनी सेवा दे रही हैं. अनीता के काम करने का तरीका बिल्कुल अलग है. वो बेखौफ होकर किसी की परवाह किए बिना ही चेकिंग करने निकल जाती हैं.
हरिद्वार की लेडी सिंघम.देती हैं सुधरने का मौका अनीता भारती चेकिंग के दौरान मेडिकल संचालकों को उनकी खामियों को ठीक करने का मौका भी देती हैं, मगर उसके बाद भी कोई मेडिकल संचालक नहीं मानता, तो मेडिकल स्टोर सील तक कर देती हैं.