
हमारा परिवार “संगठन की ओर से रुड़की इकाई की बैठक का आयोजन
आज “हमारा परिवार “संगठन की ओर से रुड़की इकाई की बैठक का आयोजन किया गया, इस अवसर पर बैठक में पहुंचे राष्ट्रीय संयोजक सुरेंद्र जी ने कहा कि हमारा परिवार संगठन का उद्देश्य पूरे विश्व को एक परिवार मानकर समाज सेवा करना है यह संगठन इसी सिद्धांत पर चलता है उन्होंने बताया कि इस समय भारत देश के 20 प्रांतों में ” हमारा परिवार” संगठन की इकाइयां चल रही हैं इन इकाइयों की प्रतिमाह बैठक होती है और वर्ष में दो बार धर्म यात्राएं भी आयोजित की जाती हैं इस अवसर पर संगठन के प्रांत संयोजक अजीत सिंह ने कहा कि आज बैठक में रुड़की इकाई के सभी पदाधिकारी गण उपस्थित रहे इस अवसर पर राष्ट्रीय संयोजक सुरेंद्र भाई साहब का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ इस सप्ताह पर बैठक में सामान्य परिवारों में चल रही समस्याओं के बारे में चर्चा की गई बैठक में रुड़की इकाई की मातृशक्ति प्रमुख पूजा नंदा ने कहा कि आज के समय में समाज सेवा के साथ-साथ सबसे बड़ी आवश्यकता है कि अपने परिवार के बड़े बुजुर्गों को भी समय दिया जाए और उनका आदर सम्मान किया जाए और उनके द्वारा बताए गए अनुभवों को अपने जीवन में उपयोग में लाया जाए इस अवसर पर शिवानी सिंह ने कहा कि हमें अपने समाज के परिवारों में जाकर उनके दुख सुख में शामिल होना चाहिए जिससे सामाजिक एकता को बढ़ावा मिलेगा इस अवसर पर बैठक में भाग लेने वालों में विशाल , पंकज नंदा ,सुधांशु वत्स , गीता, अंजलि , अमित अग्रवाल, अजय कुमार, अनीता , पंकज कुमार आदि उपस्थित रहे