
गुरुग्राम स्पोर्ट्स एंड मार्शल आर्ट अकादमी के खिलाड़ियों ने 7वी ओपन नेशनल कराटे चैंपियनशिप में झटके मेडल
सूरज रोहिल्ला/गुरुग्राम । गुरुग्राम के सेक्टर 45 में आयोजित 7वी ओपन नेशनल चैंपियनशिप में गुरुग्राम स्पोर्ट्स एंड मार्शल आर्ट अकादमी के खिलाड़ियों ने कुल 8 मेडल अपने नाम किए जिसमें कोच अंकज रावत ने बताया है कि मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों में से अंकित, राजन, आकाश, जयवर्धन सहरावत एवं शिवांश रमन ने गोल्ड मेडल हासिल किया वही कुनाल, नमीश जिंदल ने सिल्वर और प्रिशा पिपलानी ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर अपने राज्य और अपनी अकादमी का नाम रोशन किया । इस पूरे टूर्नामेंट के ऑर्गनाइजर शिहान राजेंद्र तंवर और शिहान अरविंद ने बताया कि इसमें तकरीबन ढाई सौ से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली उत्तर प्रदेश एवं जम्मू कश्मीर की टीमें शामिल रही । कराटे कोच अंकज रावत अपने खिलाड़ियों को अच्छा प्रशिक्षण के साथ साथ उन्हें अच्छे आहार के बारे में भी बताते हैं उनका मानना है कि आज के समय में लोग बाहर का खाना अधिक पसंद करते है जिसके चलते बच्चे बीमारियों के चपेट में आसानी से आ जाते है । कोच अंकज रावत बताते है कि बीमारियों का एक कारण स्मार्ट फोन भी है कई अभिभावक अपने बच्चों को स्मार्ट फोन इसलिए दे देते है ताकि बच्चे उन्हें परेशान न करें और वे दूसरा काम कर ले, कोच अंकज रावत फोन के कई नकारात्मक प्रभाव के बारे में बताते हैं जैसे माता पिता के साथ भावात्मक जुड़ाव में कमी, शारीरिक स्वास्थ्य संबंधी समस्या, स्क्रीन की लत, सोचने समझने की क्षमता पर असर और शारीरिक खेलो में कमी ।