सातवे आईपीएसएफ नेशनल फैडरेशन कप का मथुरा में होगा आयोजन
सूरज रोहिल्ला/मथुरा । इंडियन पेसिफिक स्पोर्ट्स फैडरेशन 25 से 27 अक्टूबर को मथुरा के हरीश राघव क्रिकेट ग्राउंड में नेशनल फैडरेशन कप का आयोजन कराने जा रही है । फैडरेशन के जनरल सेक्रेटरी विमल कुमार ने बताया कि इंडियन पेसिफिक स्पोर्ट्स फैडरेशन द्वारा नेशनल फैडरेशन कप का आयोजन कराया जाएगा जिसमें पूरे भारतवर्ष से अलग अलग राज्यों खिलाड़ी भाग लेंगे । फैडरेशन से मनोज कुमार ने बताया कि फैडरेशन कप की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं जिसमें सभी आयु और भारवर्ग में एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल, बास्केटबॉल, कराटे, ताइक्वांडो, क्रिकेट, बैडमिंटन, खो-खो, वालीबॉल, चैस, कैरम और स्केटिंग खेल शामिल किए गए हैं ।