विश्व रोहिला राजपूत संघ द्वारा मनाई गई स्व० खिलारी सिंह रोहिला की पुण्यतिथि
बड़ौत: नगर बड़ौत में विश्व रोहिल्ला राजपूत संघ के द्वारा स्वर्गीय खिलाड़ी सिंह रोहिल्ला जी की पुण्यतिथि मनाई गई एवं एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें महाराजा रणवीर सिंह रोहिला जी जयंती भी मनाई गई और युवा नगर कमेटी का गठन भी किया गया। सभा की अध्यक्षता विश्व रोहिला राजपूत संघ के राष्ट्रीय संरक्षक धर्मपाल रोहिला ने की । सभा में बड़ोद नगर की युवा की एक कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें युवा नगर अध्यक्ष एडवोकेट प्रभात रोहिला, उपाध्यक्ष गौरव रोहिला (शबगा वाले), नगर सचिव मनोज रोहिला, सह सचिव सुनील रोहिला, संगठन मंत्री प्रवेश रोहिला, कार्यकारिणी सदस्य अजय रोहिला कौन नियुक्ति पत्र देकर आगे का विस्तार करने के लिए कहा गया। सभी वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखें जिसमें प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा डॉ राजेश आर्य रोहिला ने मोबाइल से बढ़ते हुए विकारों पर प्रकाश डालते हुए कहा की मोबाइल हमारे संस्कारों के लिए बहुत ही खतरनाक है। प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल रोहिला मदीना से ने समाज की एकता पर बल देने के लिए कहा । विश्व रोहिल्ला राजपूत संघ की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती अनीता रोहिला राजपूत ने कहा कि समाज के बदलते परिवेश को देखते हुए बेटियों को शास्त्र और शास्त्र दोनों के ज्ञान में बढ़ोतरी के लिए विचार रखें। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती नीतू रोहिला ने कहा कि समाज में हमेशा सक्रिय रहना चाहिए अपने बड़ों बुजुर्गों के पास में युवाओं को बैठना चाहिए ताकि भविष्य में बच्चों के विवाह करने में किसी प्रकार का अड़चन न आए। विक्रम रोहिला ने कहा कि समाज में सभी की सुने क्योंकि जब समाज के कार्य होते हैं तो हर प्रकार की बाते होती है जिसको नजरअंदाज करते हुए अपने कार्य पर फोकस होना चाहिए। शामली जिले से आए जिला अध्यक्ष विनोद रोहिला ने कहा कि समाज में सक्रिय होते हुए राजनीति में भी सक्रिय होना अत्यंत जरूरी है क्योंकि समाज के विकास का दूसरा विकल्प राजनीति ही होता है। जिला अध्यक्ष हापुड़ मास्टर हरबीर रूहेला ने कहा कि समाज के हो रहे बिखराव को कैसे रोका जा सकता है कैसे एकजुट रहा था सकता । अन्य राज्यो से आये वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखें। सभा में विश्व रोहिल्ला राजपूत संघ के संस्थापक रविंद्र रोहिला राजपूत, राष्ट्रीय महासचिव बलबीर सिंह रुहेला, राष्ट्रीय सचिव विपिन रोहिला , चौधरी अजय रोहिला उर्फ बंटी, प्रदेश सचिव प्रशांत रोहिला, प्रदेश संरक्षक सुनील रोहिला जोगिंदर रोहिल्ला, कुलदीप रोहिला, राजेंद्र रोहिला मॉडर्न टेलर्स वाले, सुधीर रोहिला दोघट वाले, महेंद्र रोहिला छपरौली, कस्बा अध्यक्ष छपरौली सुमत रोहिला, एवं नगर के सभी सम्मानित वरिष्ठ लोग एवं युवा साथी सम्मिलित रहे।