
चंद्रशेखर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रामनगर, रुड़की में STEM Tryfi box गतिविधि के माध्यम से बच्चों ने सीखा नई-नई वस्तुओं का निर्माण करना।*
*दिनांक 15/10/2024* को *चंद्रशेखर सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल रामनगर रुड़की* में *STEM Tryfi box गतिविधि* का आयोजन कराया गया। इस गतिविधि में *कक्षा L.K.G. से कक्षा 10 तक* के सभी बच्चों ने भाग लिया। जिसमें बच्चों ने परिवहन के साधन, फल, जोड़ और घटाव ,यातायात के साधन,कृषि उपकरण, घूर्णन और परिक्रमण, सौर और चंद्र ग्रहण, इलेक्ट्रिक गेम, इलेक्ट्रोमैग्नेट ,कान , हाइड्रोलिक क्रेन,मानव हृदय, मानव हृदय की संरचना व क्रियाकलाप आदि कई गतिविधियाँ बहुत ही सरल और मजेदार ढंग से संपन्न की। इसमें बच्चों ने नई-नई चीजों का निर्माण करना सीखा। इसी के साथ-साथ *STEM* की पूरी टीम ने बच्चों को इन सभी वस्तुओं के कार्य करने की प्रक्रिया व निर्माण सामग्री आदि के बारे में संपूर्ण जानकारी दी।
*STEM* जिसके अंतर्गत साइंस, टेक्नोलॉजी ,इंजीनियरिंग व मैथ जैसे विषय आते हैं। इन्हीं विषयों से संबंधित अलग-अलग गतिविधियाँ बच्चों के द्वारा की गई। *STEM* की पूरी टीम ने बच्चों का ज्ञानवर्धन किया। इसके लिए विद्यालय की अध्यक्ष श्रीमती राखी चंद्रा, प्रबंधक श्री अभिषेक चंद्रा ,प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम चंद्रा ने पूरी टीम को धन्यवाद दिया व बच्चों का उत्साह वर्धन किया। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार की गतिविधियाँ विद्यालय के द्वारा समय-समय पर आयोजित कराई जाती हैं।