मैथोडिस्ट गर्ल्स पी.जी कालेज रुड़की के प्रांगण मे गृह विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ अमिता श्रीवास्तव द्वारा ‘पुष्प सज्जा’ पर आधारित एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे पुष्प सज्जा की विभिन्न शैलियों परम्परागत शैली, आधुनिक शैली, जापानी शैली जिसे’इकेबाना’नाम से जाना जाता है
इन विभिन्न शैलियों से छात्राओं को परिचित कराया गया। इसके साथ ही इकेबाना शैली की विशेषता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह शैली टहनियों पर आधारित है जो संकेत करती है सबसे ऊंची टहनी स्वर्ग का संदेश
उस से छोटी टहनी पर अधखिला फूल मनुष्य की ओर तथा नीचे पूर्ण रूप से खिला हुआ फूल पृथ्वी की ओर संकेत करता है आदि विभिन्न जानकारी प्रदान करते हुए विभिन्न पुष्प सज्जा द्वारा तथा ओ एच पी के माध्यम से छात्राओं को ज्ञानवर्धक जानकारी भी प्रदान की गई।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रबंधिका मिस जे सिंह जी ने अपनी उपस्थिति के माध्यम से छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय की छात्राओं के अतिरिक्त गृह विज्ञान विभाग की प्रवक्ता डॉ आयशा, श्रीमती पारूल त्यागी के अतिरिक्त समस्त प्रवक्ता गण भी उपस्थित रही। कार्यक्रम के अंत में (विभागाध्यक्ष )प्राचार्या डॉ अमिता श्रीवास्तव जी ने बच्चों को प्रोत्साहित किया और मनोबल बढाया।