चंद्रशेखर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रामनगर, रुड़की में चाइल्ड हेल्थ कार्यक्रम के अंतर्गत एनीमिया मुक्त भारत कैंप (टी-3) का आयोजन हुआ।
*चंद्रशेखर सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल रामनगर, रुड़की* में *दिनांक 21 अक्टूबर 2024* को भारत सरकार की तरफ से *चाइल्ड हेल्थ कार्यक्रम के अंतर्गत एनीमिया मुक्त भारत कैंप (टी-3)* का आयोजन हुआ जिसमें *कक्षा 1 से कक्षा-10 तक के (लगभग 700 से 800)* छात्र-छात्राओं की निःशुल्क जांँच की गई। जांँच एवं परामर्श के आधार पर एच बी परीक्षण भी किया गया। कैंप का आयोजन *डॉ नवीन रावत (मेडिकल ऑफिसर) डॉ प्रियंका शुक्ला (मेडिकल ऑफिसर) डॉ तनु सैनी (नर्सिंग ऑफिसर) डॉ अब्दुल कादिर (फार्मासिस्ट) डॉ देवीलाल (परामर्शदाता) दीपक सैनी (स्टाफ मेंबर)* की टीम के द्वारा किया गया। जाँच में जो बच्चे एनीमिया से ग्रस्त पाए गए। उन्हें सिविल हॉस्पिटल के लिए रेफर होने का परामर्श दिया गया। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों में कुपोषण की समस्या, प्रजनन एवं स्वास्थ्य में सुधार ,नशा वृत्ति में रोकथाम, गैर संचारी रोगों के बारे में व मानसिक स्वास्थ्य में सुधार के लिए बच्चों को परामर्श देकर बच्चों को जागरूक भी किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की अध्यक्ष श्रीमती राखी चंद्रा, प्रबंधक श्री अभिषेक चंद्रा, प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम चंद्रा,ने शिविर के सफलतापूर्वक संचालन में अपना पूर्ण सहयोग दिया व पूरी टीम को धन्यवाद दिया।