*कोतवाली रूडकी*
दिनांक 22.10.2024
कोतवाली रूडकी पुलिस ने शान्ति भंग करने वाले 04 आरोपियों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही
दिनाँक 22.10.2024 को 1-इंतजार पुत्र मुनसब निवासी ग्राम कन्हापुर कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार 2.बिशरत पुत्र इलियास उपरोक्त 3- इस्तकार उर्फ तकरार पुत्र रहमत निवासी उपरोक्त 4. ताजिम पुत्र मानसब निवासी उपरोक्त एक दूसरे पर मिट्टी खनन को लेकर आरोप प्रत्यारोप लगाते रहते हैं।
जिनको जांच प्रार्थना पत्र में पूछताछ हेतु थाना बुलाया गया था उक्त व्यक्ति थाने के गेट पर हो हूला करने लगे जिस पर पुलिसकर्मियों द्वारा समझाने का प्रयास किया उपरोक्त व्यक्ति नहीं माने उत्तेजित होकर आपस में मारपीट पर उतारू थे।
जिनके विरूद्ध अंतर्गत धारा 170 BNSS की कार्यवाही की गयी।
*नाम पता आरोपी*
1- इंतजार पुत्र मून सब निवासी ग्राम कन्हापुर कोतवाली रुड़की।
2.बिशरत पुत्र इलियास निवासी उपरोक्त।
3.इस्तकार उर्फ तकरार पुत्र रहमत निवासी उपरोक्त।
4.ताजिम पुत्र मनसब निवासी उपरोक्त।
*पुलिस टीम*
1. हेड कांस्टेबल 173 दिनेश गुप्ता
2. का0 127 प्रयाग जोशी