चंद्रशेखर सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, रामनगर, रुड़की के बच्चों को स्कूल पिकनिक के लिए क्रिस्टल वर्ल्ड ले जाया गया
*चंद्रशेखर सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल रामनगर, रुड़की में दिनांक 23 अक्टूबर 2024* को बच्चों के लिए *एक दिवसीय स्कूल पिकनिक** का आयोजन किया गया। पिकनिक के लिए बच्चों को *हरिद्वार रोड स्थित वाटर पार्क क्रिस्टल वर्ल्ड* में ले जाया गया जहाँ उन्होंने खूब मस्ती की। क्रिस्टल वर्ल्ड में बच्चों ने तैराकी के साथ-साथ वॉटर पार्क की अलग-अलग राइड्स का पूरा आनंद उठाया। बच्चों ने कई प्रकार के झूलों का भी आनंद लिया व राइड्स भी की। पिकनिक के दौरान सभी बच्चे बहुत खुश थे। इस अवसर विद्यालय की अध्यक्ष श्रीमती राखी चंद्रा, प्रबंधक श्री अभिषेक चंद्रा, प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम चंद्रा भी बच्चों के साथ उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि समय- समय पर इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। पढ़ाई के साथ-साथ इस प्रकार के आयोजन भी बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है।