
विज्ञान संकाय के छात्र-छात्राओं ने किया शैक्षिक भ्रमण
मदरहुड विश्वविद्यालय रुड़की, के विज्ञान संकाय के छात्र-छात्राओं ने हरिद्वार स्थित पतंजलि फूड एण्ड हर्बल पार्क का शैक्षिक भ्रमण किया।
विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो० (डॉ०) नरेन्द्र शर्मा जी ने इस अवसर पर छात्रों को दिए गए संदेश में कहा कि ऐसे शैक्षिक भ्रमण से छात्रों को नई-नई तकनीकीयों के बारे में जानकारी मिलती है और प्रयोगात्मक शिक्षा प्रणाली की भी अच्छी जानकारी प्राप्त होती है। इस अवसर पर विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रोफेसर डॉ०विकास गुप्ता ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के शैक्षिक भ्रमण का वे अधिक से अधिक लाभ उठाएं क्योंकि प्रयोगात्मक शिक्षा से हमारे संपूर्ण कौशल का विकास होता है जो भविष्य को उन्नत बनाने में उपयोगी है।
छात्रों ने पतंजलि फूड एण्ड हर्बल पार्क का भ्रमण कर नवीनतम ज्ञान अर्जित किया तथा वहाँ के कार्यकर्ताओं ने छात्रों को संस्था में होने वाले विभिन्न कार्यों के कार्यान्वयन की जानकारी दी एवं छात्रों का मार्गदर्शन किया।
इस शैक्षिक भ्रमण को सफल बनाने में कुलसचिव अजय गोपाल शर्मा, डॉ० वाणी शर्मा व मिस शिवाली बिष्ठ का विशेष योगदान रहा।