
आज जॉइंट मजिस्ट्रेट रूड़की द्वारा फूड इंसपेक्टर , एस0पी0 गुप्ता नगर निगम, सुंदर लाल, अग्निशमन अधिकारी , पंकज राजपूत राजस्व उप निरीक्षक, रुड़की , पुलिस विभाग के साथ शहर में मावा आड़तियो की दुकानों पर छापा मारा गया जिसमें एक दुकान से सेम्पल लिया गया,
ओर अन्य आढ़ती अनाज मंडी से दुकानों का सटर बंद करके भाग गए, जुनेजा मावा आढ़त ओर अग्रवाल मावा भंडार दुकान बन्द करके भाग गए। जिनके विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश जॉइन मजिस्ट्रेट रुड़की द्वारा फ़ूड इंसपेक्टर को दिए, साथ ही कुछ मसालों के सेम्पल भी बाजार से भरे गए। जिन्हें जांच हेतु भेजा जाएगा। इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।