
चंद्रशेखर सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, रामनगर, रुड़की में दीपावली के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया।
चंद्रशेखर सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल रामनगर, रुड़की में *दिनांक 26 अक्टूबर 2024* को दीपावली के उपलक्ष्य में बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएँ रखी गई। *कक्षा-नर्सरी से लेकर यूकेजी तथा कक्षा तीन व चार के बच्चों के लिए दीप-सज्जा प्रतियोगिता ,कक्षा एक व दो के लिए वेस्ट मैटिरियल से क्राफ्ट बनाने की प्रतियोगिता ,कक्षा 5 के बच्चों के लिए शुभ-लाभ मेकिंग प्रतियोगिता कक्षा 6 के बच्चों के लिए थाल-सज्जा प्रतियोगिता कक्षा 7 के बच्चों के लिए बंदनवार बनाने की प्रतियोगिता तथा कक्षा 8 के बच्चों के लिए वॉल/डोर हैंगिंग और लटकन* बनाने की प्रतियोगिता रखी गई। सभी बच्चों ने पूर्ण उत्साह के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया। बच्चों के द्वारा बहुत ही सुंदर व आकर्षक *दीपक, लटकन ,बंदनवार व थाल सजाए गए* । विद्यालय की *अध्यक्ष श्रीमती राखी चंद्रा, प्रबंधक श्री अभिषेक चंद्रा,व प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम चंद्रा,* ने सभी प्रतियोगिताओं में *प्रथम द्वितीय तृतीय* स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया व सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बच्चों को बताया कि दीपावली प्रेम व प्रकाश फैलाने का उत्सव है। इस दिन को पूरे उत्साह व प्रेम के साथ मनाएँ। उन्होंने बताया कि *चंद्रशेखर सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल* में प्रत्येक त्योहार से संबंधित उत्सव पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य बच्चों को अपनी संस्कृति के बारे में जानकारी देना व सभी धर्मों का सम्मान करने की शिक्षा देना है