चंद्रशेखर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रामनगर, रुड़की में बच्चों ने आग के प्रकार, आग लगने के कारण व आग बुझाने के उपायों के बारे में जानकारी प्राप्त कीl
*दिनांक 09/11/2024* को *चंद्रशेखर सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल रामनगर रुड़की* में रुड़की के फायर ऑफिसर श्री *सुंदरलाल* व उनकी संयुक्त टीम के द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होंने बच्चों को आग के प्रकार,आग लगने के कारण तथा आग को बुझाने के अलग-अलग तरीके सिखाए। इससे बच्चों को आकस्मिक आग लगने पर घबराने के बजाय आग बुझाने के उपाय करने का ज्ञान प्राप्त हुआ व भविष्य में ऐसी किसी भी चुनौती के लिए बच्चों को तैयार किया गया। बच्चों को अलग-अलग अग्निरोधी यंत्रों को चलाकर स्वयं आग बुझाने का अभ्यास भी कराया गया। इस अवसर पर विद्यालय की *अध्यक्ष श्रीमती राखी चंद्रा ,प्रबंधक श्री अभिषेक चंद्रा व प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम चंद्रा* उपस्थित रहे उन्होंने इस गतिविधि में पूरी टीम को अपना पूर्ण सहयोग दिया व सभी को धन्यवाद दिया।