कौशांबी, गाज़ियाबाद में बिखरे संगीत के सुर
सूरज रोहिल्ला/सेगाज़ियाबाद । संगीत प्रेमियों के लिए एक अच्छी ख़बर है कि उत्सव’ का यह दूसरा लाइव सिंगिंग का स्टेज शो सोहम् स्टूडियो, कौशांबी, गाज़ियाबाद निकट रेडिशन ब्लू में आयोजित हुआ जिसमें देश के कोने-कोने से सुरीली आवाजों के सुरों को बिखेरने के लिए बहुत से गायक एक मंच पर इक्कठा हुए । उत्सव के आयोजक हरेन्द्र चौधरी एवं नरेन्द्र ने पी न्यूज़ के डायरेक्टर प्रवक्ता डॉ नदीम अहमद को बताया कि आयोजन में सुरभि कश्यप स्टेज सिंगर व पार्श्व गायिका-हिंदी फिल्म व संजय प्रधान कुमार संजू, सुप्रसिद्ध स्टेज इवेंट सिंगर जिन्हें अनेकों पुरस्कारों के साथ साथ सदी के महा-गायक श्री कुमार सानू द्वारा 5 बार उत्कृष्ट गायन प्रस्तुति के लिए पुरुस्कार मिला है, रौशनी स्टेज इवेंट सिंगर और गीता चौधरी व अन्य दर्जनों कलाकारों ने इसमें शिरक्कत की व विशेष अतिथि के तौर पर सुप्रसिद्ध जमीला ख़ान गायन, नृत्य, अभिनय और प्रस्तुतिकरण कला में निपुण श्री पी.एस श्रीवास्तव, श्री प्रमोद का स्वागत प्रियंका द्वारा किया और आज की शाम को यादगार बना बनाया ।