खनन माफिया धड़ल्ले से सुनहरा इंडस्ट्री एरिया मे धड़ल्ले से ही बिना परमिशन के मिट्टी डाल रहे हैं रात को 10:00 के बाद इंडस्ट्रियल एरिया में खनन माफिया मिट्टी डाल रहा है आखिरकार खनन माफिया के सामने विभाग मौन क्यों दिखाई दे रहा है अवैध खनन को रोकने में माइनिंग विभाग अभी तक फेल साबित रहा है। माइनिंग विभाग की सुस्ती का खनन माफिया भी खूब लाभ उठा रहे हैं। खेत से मिट्टी उठाने के लिए माइनिंग विभाग बस पांच फीट तक का परमिट देता है। कुछ लोग तो बिना परमिट लिए ही खेत से 10 से 12 फीट तक मिट्टी उठाकर बेच चुके हैं। ऐसे में यहां सवाल उठता है कि क्या उक्त मामले की माइनिंग विभाग के अधिकारियों को भनक नहीं है या फिर भू माफिया अधिकारियों से भी सेटिंग कर चुके हैं। सुनहरा रोड इंडस्ट्रियल एरिया में पहले भी एक खनन माफिया मिट्टी से भराव कर चुका है आखिरकार खनन माफिया को ना तो प्रशासन का खौफ है बिना परमिशन के ही धड़ल्ले से चल रहा है मिट्टी का कारोबार