लंढौरा क्षेत्र के बुक्कनपुर गांव में हो रहा है अवैध खनन। पोकलेन से 30 फिट गहरी अवैध मिट्टी उठाकर काट रहे हैं
चांदी। लंढौरा क्षेत्र के गाधारौना गांव प्राचीन बालाजी धाम के सामने मिट्टी उठाने की परमिशन हुई थी। लेकिन खनन माफिया सलमान के लिए मिट्टी उगल रही सोना, रातों-रात लाखों के हो रहे वारे न्यारे अवैध खनन। पोकलेन से 30 फिट गहरी अवैध मिट्टी उठाकर काट रहे हैं चांदी। सलमान के खनन के सामने प्रशासन क्यों मोहन बैठा है आखिरकार धड़ल्ले से बेची जा रही है मिट्टी जबकि आदेशों में यह लिखा जाता है की मिट्टी को बचा नहीं जा सकता मिट्टी को खेत समतल करने के लिए वह हाईवे के पास गड्ढे में मिट्टी डालने की परमिशन दी जाती है लेकिन यह धड़ल्ले से खनन माफिया चांदी काट रहे हैं
मंगलोर क्षेत्र में खनन माफिया का आतंक। परमिशन के आड़ में खेत की बराबर से उठा ली लगभग 30 फीट मिट्टी। लंढौरा के बुक्कनपुर गांव में खनन माफिया बैखोफ होकर कर रहे हैं अवैध मिट्टी का खनन। लंढौरा क्षेत्र के गाधारौना गांव प्राचीन बालाजी धाम के सामने मिट्टी उठाने की परमिशन हुई थी। जिसमें परमिशन की आड़ में दुसरी जगह से अवैध मिट्टी उठाकर गड्ढे कर दिए हैं। जिसमें एक पोकलेन, वह एक जेसीब, और दो दर्जन डंपरों के साथ 30 फिट गहरे अवैध मिट्टी उठाई जा रही है। जिसकी शिकायत कई मर्तबा खान अधिकारी को भी की गई है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। वहीं अवरलोडिंग अवैध मिट्टी के डंपर सड़कों पर बैखोफ होकर दौड़ रहे हैं। जिसमें शुक्रवार को रुड़की लक्सर मार्ग पर एक डंपर अवैध मिट्टी से भरा सामने से आ रहे ट्रक को टक्कर मार दी। ऐसे ही लगातार अवैध मिट्टी से भरे डंपर तेजी से सड़कों पर दौड़ते हैं। जिसमें राहगीरों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। अब देखने वाली बात यह होगी शासन प्रशासन कब इन खनन माफिया पर करेगा कार्यवाही। या ऐसे ही चलता रहेगा अवैध खनन का कारोबार।