मिलिए झारखंड के गुरु प्रसाद खंडाइत से जिन्होंने फैशन, मॉडलिंग और डांसिंग में मचाई धूम
सूरज रोहिल्ला/झारखंड । मिलिए झारखंड राज्य के जिला वेस्ट सिंहभूम के गांव लोटापाहार के गुरु प्रसाद खंडाइत से जिन्होंने फैशन, मॉडलिंग और डांसिंग में केवल अपने माता पिता ही नहीं बल्कि जिले और राज्य का भी नाम रोशन किया है । महज़ 18 वर्ष की आयु में गुरु प्रसाद ने लगभग 9 से 10 मॉडलिंग शोज में भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखाई । गुरु प्रसाद ओडिशा शाइनिंग आइकन सीज़न 5 में मिस्टर प्रिंस चार्मिंग ऑफ़ ओडिशा और मिस्टर बेस्ट रैंप वॉक ओडिशा शाइनिंग इनकम रहे हैं, द इंटरनेशनल फैशन अवॉर्ड आईएफए में मिस्टर कॉन्फिडेंस रहे हैं, इंडियन नेस्ट हॉट मॉडल में टॉप 6 फाइनलिस्ट रहे हैं, ड्रीम मॉडल ऑफ़ इंडिया में द्वितीय रनरअप रहे हैं, फेंटा बैटल में फर्स्ट रनरअप रहे हैं । गुरु प्रसाद ने बताया कि द इंटरनेशनल फैशन अवॉर्ड में मिस्टर कॉन्फिडेंस का टैग मिलना मेरी अब तक की बड़ी उपलब्धि है । गुरु प्रसाद ने बताया कि शुरुआती 2 मॉडलिंग शोज में टॉप 5 में जगह नहीं मिल पाने से में बहुत दुखी हुआ और दोबारा फिर टॉप 5 में जगह मिलने के लिए प्रयास जारी रखा और मेरा प्रयास और मेहनत सफल रही । गुरु प्रसाद खंडाइत ने मॉडलिंग में शुरुआत कि कहानी बताते हुए कहा कि, मैं बचपन से ही मॉडलिंग में रुचि रखता था, लेकिन मुझे नहीं पता था कि इसमें शुरुआत कैसे करते हैं । एक दिन जब मैं बाल कटवा रहा था, तो वहां के एक भाई ने मुझे मॉडलिंग करने की सलाह दी । मैंने अपनी बहन को बताया कि मैं मॉडलिंग में रुचि रखता हूं । मेरी बहन ने मुझे मॉडलिंग करने के लिए पैसे दिए लेकिन मैं सफल नहीं हो पाया था । उस समय मुझे एक नया आत्मविश्वास मिला कि मैं आगे बढ़ सकता हूं । इसके बाद, मैंने ओडिशा में मिस्टर ओडिशा के लिए भाग लिया और मैं विजेता बनकर उभरा और इस खिताब को हासिल भी किया ।