RTO प्रशासन देहरादून के आदेशों के क्रम में आज Arto प्रशासन एल्विन रॉक्सी के नेतृत्व में रुड़की क्षेत्रांतर्गत हरिद्वार रोड से दिल्ली रोड तक सभी पुराने वाहनों के खरीद बेचने वाले 21 डीलरों का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें करीब 415 गाड़ियाँ खड़ी पायी गयी ।
डीलर्स का परिवहन विभाग में पंजीयन न होने के कारण विभाग को राजस्व की हानि हो रही है तथा सभी गाड़ियों को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। जब तक ट्रेड सर्टिफिकेट नहीं लिया जायेगा तब तक इन गाड़ियों पर कोई काम नहीं किया जायेगा ।
इन डीलरों द्वारा परिवहन विभाग से ट्रेड की अनुमति नहीं ली गयी है जिसके लिए सभी को 7 दिवसों में सभी औपचारिकता पूर्ण करने के उपरांत पंजीयन कराने का समय दिया गया है
जिसकी विफलता पर दुकान / शोरूम को सील कर दिया जायेगा ।
इस अभियान में यशबीर बिष्ट, रमेश पंत ,ओमकार शामिल रहे।