रुड़की यातायात पुलिस जागरूकता कार्यक्रम –
आज दिनांक 18/11/2024 को यातायात जनजागरूकता अभियान के तहत रुड़की में हरिद्वार रोड पर स्थित श्री चैतन्य टैक्नो स्कूल मैं जागरूकता अभियान चलाया गया ।
जिसमें छात्र एवं छात्राओं को यातायात नियमों, जेबरा क्रॉसिंग, चौराहो की जानकारी, मोटरसाइकिल पर हेलमेट की अनिवार्यता का महत्व समझाया गया।
चार पहिया वाहनों में सभी यात्रियों द्वारा सीट बेल्ट के प्रयोग की आवश्यकता व अनिवार्यता को बताया गया
कोहरे के मौसम में व रात्रि के समय चमकदार कपड़ों का प्रयोग करने की आवश्यकता को बताया गया।
स्कूल बस से संबंधित नियमों की जानकारी दी गई
जिसमें उपनिरीक्षक यातायात रुड़की सुनील सती कॉन्स्टेबल नवीन कुमार व एचजी टिंकू पवार मौजूद रहे ।