चंद्रशेखर पब्लिक स्कूल के छात्रों के चंद्रशेखर पब्लिक स्कूल में छात्रों का कवि सम्मेलन
दिनांक 21 नवंबर 2024
चंद्रशेखर पब्लिक स्कूल में बुधवार को 9 और दसवीं तथा 11वीं के छात्रों द्वारा एक शानदार कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए कविताएं, चुटकुले और लघु रचनाएं प्रस्तुत कीं।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई, जिसके बाद छात्रों ने अपनी भावनाओं को कविताओं के माध्यम से व्यक्त किया। एक छात्र ने “प्रकृति का संदेश” शीर्षक से कविता सुनाई, जिसमें पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताया गया। वहीं, हास्य कविताओं ने कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। एक छात्र ने “पढ़ाई के दिन” पर हास्य कविता सुनाकर सभी को ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया।
इसके अलावा, छात्रों ने छोटी-छोटी कविताएं और मजेदार चुटकुले सुनाए, जो सभी को बेहद पसंद आए। इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को न केवल हंसाया, बल्कि प्रेरणा भी दी।
अध्यक्षा श्रीमती राखी चंद्र जी
प्रबंधक महोदय/महोदया अभिषेक चंद्रा जी, प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम चंद्रा जी,ने तथा
समस्त अध्यापिकाओ/ अध्यापकों ने बच्चों को प्रोत्साहित किया ।