रुड़की हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण जहां लगातार अवैध निर्माण व अवैध कॉलोनी के खिलाफ करने में लगा है वहीं कुछ भू माफिया व निर्माणकर्ता ऐसे भी हैं जिन्हें विभाग की कोई डर नहीं है और लगातार या तो बिना नक्शा के आधे अधूरे लेआउट के चलते अवैध निर्माण करने में लगे हैं विभाग के वीसी अंशुल सिंह का साफ़ तौर पर कहना है कि किसी भी निर्माण के समक्ष उसके लेआउट का बोर्ड लगाना अनिवार्य होगा लेकिन कई निर्माण ऐसे हैं जिन पर सिर्फ एचआरडीए एप्रूव्ड का बोर्ड लगाया गया है और कोई मानचित्र का नंबर उसमें नहीं लिखा गया
आपको बता दे की नगर में अनेक कमर्शियल बड़े निर्माण चंद दिनों में हो गए हैंl अधिकतर निर्माण या तो बिना लेआउट के हैं और यदि लेआउट पास भी कराया गया है तो वह भी आधा अधूरा पास कराकर अवैध निर्माण कर लिया गया है कई निर्माण तो नजूल की भूमि पर कर दिए गए हैं लेकिन विभाग के अधिकारी देख कर भी अंजान बने हुए हैं
यह अधिकारी जहां विभाग का राजस्व का बड़ा नुकसान करने में लगे हैं वहीं शहर की दशा और दिशा बिगड़ने का भी काम करने में लगे हैं सूत्रों का तो यहां तक कहना है कि इनमें से कुछ अधिकारियों की आर्किटेक्ट से मिली भगत के चलते विभागीय अधिकारी अवैध निर्माण के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करते
और विभाग का राजस्व का बड़ा नुकसान करने में लगे हैं बीएम के पास एक बड़ा कमर्शियल निर्माण जारी है जिसमें निर्माणकर्ता द्वारा आधे अधूरे लेआउट के चलते बडा निर्माण कर लिया गया है और विभाग के अधिकारी जानकर भी अंजान बने हुए हैं इसके साथ बीएसएम से रामपुर चुंगी तक अनेक बड़े कमर्शियल निर्माण हुए हैं जिन पर विभाग ने नशे के उलट निर्माण करने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं कीl आजाद नगर पनियाला रोड पर महाडी के सामने दुकानों का निर्माण जारी है लेकिन विभाग ने उस पर भी कोई कार्रवाई अभी तक नहीं की है पनियाला रोड पर अनेक बड़े कमर्शियल निर्माण हुए हैं विभाग के अधिकारियों को इन सब निर्माण की जानकारी है लेकिन इन सब के बावजूद भी विभाग के अधिकारी जानकर अनजान बने हुए हैं और मिली भगत के चलते विभाग का राजस्व का नुकसान करते हुए अवैध निर्माण कराने में लगे हैं