ओम ग्रुप आफ कॉलेज का 18 वा स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, इस दौरान कार्यक्रम में रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, वहीं कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे सभी अतिथियों का स्वागत फूल और शोल ओढाकर कॉलेज के चेयरमैन मुनिश सैनी ने किया,
इस दौरान अतिथियों द्वारा कुंती – कुंज भवन का लोकार्पण भी किया गया, कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि स्वामी यतींद्रानंद गिरि महाराज, शैलेंद्र कुमार, मदनलाल भट्ट, ओ.पी. सिंह, अरुण त्रिपाठी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई, वही कॉलेज के चेयरमैन मुनीष सैनी ने बताया कि 2007 से केवल
6 विद्यार्थियों के साथ यह कॉलेज शुरू हुआ था और आज हजारों की संख्या में कॉलेज में बच्चे शिक्षक ग्रहण कर रहे हैं उन्होंने कहा कि हमारे कॉलेज में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन की शिक्षा भी दी जाती है उन्होंने आये सभी मुख्य अतिथियों को दिल से आभार व्यक्त किया!!