एनएच के नाम पर परमिशन लेकर भर डाले कहीं कमर्शियल प्लाट, खनन माफिया की हो रही चांदी, विभाग मौन
रुड़की l केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की सख्ती के बाद में धड़ल्ले से अवैध खनन का खेल जारी है l कहीं एनएच नाम पर तो कहीं किसान के जमीन के समतलीकरण के नाम पर विभाग के द्वारा खनन माफिया को कुछ घन मीटर की परमिशन दी जाती है जिसकी आड़ में खनन माफिया विभाग से मिली भगत के चलते परमिशन से कहीं अधिक मिट्टी उठाकर चांदी काटने में लगे हैं और विभाग के अधिकारी आंख मूंदे बैठे नजर आ रहे हैं l दरियापुर स्थित एक खनन माफिया तो ऐसा है जिसने एनएच के नाम पर परमिशन लेकर कई कमर्शियल प्लाट तक भर डाले हैं l इस खनन माफिया के ओवरलोड डंपर देर रात तक सड़कों पर दौड़ते देखे जा सकते हैंl ऐसा भी नहीं है कि विभाग को इनकी जानकारी ना हो लेकिन विभाग के अधिकारी जानकर भी अंजान बने हुए हैं l खनन माफिया लगातार परमिशन से कई अधिक मिट्टी उठाने में लगे हैं और संबंधित विभाग चुप्पी साध लगातार सरकार को चूना लगाने में लगे हैंl