रुड़की । बी. एस. एम. (पी.जी.) कॉलेज , रुड़की में यूथ रेडक्रॉस यूनिट के छात्र छात्राओं ने पोस्टर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया । छात्र – छात्राओं ने कॉलेज में स्वयं नशा विरोधी, यातायात सुरक्षा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , पर्यावरण संरक्षण, स्वछता जागरूकता तथा प्रधानमंत्री के सबका साथ सबका विकास सम्बन्धी आदि विषयों पर पोस्टर बनाए ।
प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल ने बी. ए . तृतीय वर्ष की छात्रा जकिया को प्रथम , वासु , ख़ुशी , असमा नाज़ को सयुंक्त रूप से द्वितीय एवं छात्रा तहनियत को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य मेजर गौतम वीर , उपप्राचार्या डॉ. शिखा जैन ,एसो.प्रॉफे. (नोडल अधिकारी ) डॉ. अर्चना नीलकमल डी. त्यागी , टीम के सदस्य डॉ. रीमा सिन्हा , डॉ. सीमा गुप्ता , डॉ . सुनीता कुमारी , डॉ.इन्दु अरोड़ा , डॉ. अलका तोमर , अफ़ज़ल मंगलोरी आदि उपस्थित रहे।
यूथ रेडक्रॉस सोसाइटी कार्यक्रम में सभी छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। संस्था के अध्यक्ष श्री मनोहरलाल शर्मा ,डायरेक्टर बी. एस.एम.संस्थान श्री रजनीश शर्मा ने बच्चों को कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि आज समाज के हर विषय पर छात्र छात्राओं ने बना कर सकारात्मक संदेश दे कर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री की नीतियों और विकास योजनाओं को जन जन तक पहुचाने का सराहनीय कार्य किया है।
अंत में डॉ अर्चना त्यागी ने पुरस्कार विजेताओं को पुरस्कृत किया ।