आज बिशंभर साहब लॉ इंस्टीट्यूट संचालित रूपचंद शर्मा एजुकेशन ट्रस्ट* द्वारा *भारतीय संविधान दिवस* बड़ी धूमधाम से मनाया गया
प्रोग्राम का शुभारंभ संस्थान के अध्यक्ष *श्री चंद्रभूषण शर्मा जी* द्वारा दीप परज्वलित कर किया गया
प्रोग्राम में मुख्य वक्ता के रूप में *भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री सुशील त्यागी जी एवं सौरभ भूषण शर्मा प्रदेश संयोजक भारतीय जनता पार्टी उपस्थित रहे*
इस अवसर पर संस्थान के प्रबंधक चंद्र भूषण शर्मा ने कहा कि हम सबको अपने संविधान की जानकारी होनी चाहिए खासकर युवा पीढ़ी को और हमारे महाविद्यालय में हर महीने एक अतिथि व्याख्यान भारत के संविधान के ऊपर आयोजित किया जाता है जिसमें विद्यार्थी बड चढ़कर हिस्सा लेते हैं।
अपने व्याख्यान में श्री सुशील त्यागी जी ने सभी छात्र-छात्राओं को विधि दिवस का महत्व एवं मौलिक कर्तव्य के बारे में बताया उन्होंने बताया कि किस प्रकार आपका संविधान आपकी ताकत है जब से केंद्र सरकार में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है तब से संविधान का सम्मान बढ़ गया है भारत की नागरिक को चाहिए कि वह अपने संविधान का सम्मान करें।
इस उपलक्ष में संस्थान के कोषाध्यक्ष श्री सौरभ भूषण शर्मा जी ने कहा कि आज का यह दिवस हमारे लिए बड़े ही गौरव का दिवस है क्योंकि आज ही के दिन हमारे देश में संविधान को अपनाया गया था आज का दिन हर व्यक्ति के लिए विशेष है क्योंकि यह उसको उसके कर्तव्य एवं अधिकारों के बारे में बताता है हमारा संविधान ही हमारे देश को एवं सभी नागरिकों को वह शक्ति प्रदान करता है जिससे वह सब आजादी महसूस कर सके। आज यदि हम सब मिलकर भारतीय संविधान का सम्मान करेंगे तो वह दिन दूर नहीं जब हमारा भारत देश विश्व गुरु की श्रेणी में आकर खड़ा होगा।
इस उपलक्ष में संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री गौरव भूषण शर्मा जी ने कहा कि हमें आज के दिवस को बाबा भीमराव अंबेडकर जी की स्मृति में भी मानना चाहिए क्योंकि आज का दिन उन्हें की देन है एवं सभी छात्र-छात्राओं को उनके मार्गदर्शन पर चलते हुए अपने मौलिक कर्तव्य का पालन करना चाहिए इस उपलक्ष में संस्थान की प्राचार्य श्रीमती ममता डोगरा , दिवाकर जैन ,शहज़ेब आलम ,दीक्षा शर्मा ,अवनी चौधरी ,आशना, विशाल सैनी, तनु सैनी, राहुल लोहान, सुनील चौहान ,परवीन आदि अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहे