वीसी सर जरा इधर भी देखिए, सत्ता पक्ष के अवैध निर्माण पर आकर क्यों चुप एचआरडीए विभाग रुड़की हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण लगातार सवालों के घेरे में है कई निर्माणकर्ता सत्ता पक्ष का लाभ उठाकर लगातार अवैध निर्माण करने में लगे हैं
हम बात कर रहे हैं लक्सर रोड स्थित ढंडेरा ग़ालिब मार्केट के सामने हो रहे बड़े कमर्शियल निर्माण की सूत्रों द्वारा बताया गया है कि उक्त निर्माणकर्ता द्वारा सत्ता पक्ष का विभाग के कुछ अधिकारियों पर दबाव बनाकर बेरोक टोक निर्माण किया जा रहा है
बताया गया है कि उक्त निर्माण कर्ता द्वारा सेट बैक को भी कवर कर लिया गया है ऐसा भी नहीं है कि विभाग के अधिकारियों को उसकी जानकारी ना हो लेकिन विभाग के अधिकारी जानकर भी अंजान बने हुए हैं उक्त निर्माणकर्ता द्वारा दूसरी मंजिल का निर्माण किया जा रहा है इसके अलावा भी इस क्षेत्र में ऐसे अनेक निर्माण हुए हैं जिनका या तो लेआउट ही पास नहीं और यदि लेआउट पास भी है तो लेआउट के उलट निर्माण करने पर भी उक्त निर्माण कर्ताओं के विरुद्ध विभाग द्वारा आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई इन सभी मामलों को लेकर विभाग के ऊपर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं