रुड़की हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की अवैध निर्माण व अवैध कॉलोनी के खिलाफ लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है लेकिन इन सब के बावजूद कुछ निर्माण कर्ता अपनी दबंगता के बल पर विभाग को ठेंगा दिखाते हुए बिना लेआउट के या आधे अधूरे लेआउट के चलते निर्माण करने में लगे हैं लापरवाही के चलते जहां राजस्व का बड़ा नुकसान हो रहा है वही लेआउट के उलट निर्माण के चलते शहर वासियों को भी जाम की परेशानी से जूझना पड़ रहा है
रुड़की हरिद्वार रोड स्थित मलकपुर चुंगी पर एक ऐसा ही निर्माण हुआ है निर्माण कर्ता द्वारा रेजिडेंशियल निर्माण को तोड़कर अंदर ही अंदर बड़ा कमर्शियल निर्माण कर लिया गया है सूत्रों द्वारा तो यहां तक बताया गया है कि उक्त निर्माणकर्ता द्वारा बिना लेआउट के ही निर्माण किया गया है परंतु हम इस बात की पुष्टि नहीं करते कि उक्त निर्माण का लेआउट पास कराया गया है या नहीं परंतु जिस प्रकार से निर्माण किया गया है वह विभाग के मानकों को पूरा नहीं करता ऐसा भी नहीं है कि विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी ना हो लेकिन विभाग के अधिकारी जानकर भी अंजान बने हुए हैं