ज्ञानवापी स्थित व्यासजी के तहखाना प्रकरण में अदालत के आदेश के बाद गुरुवार की सुबह से कमिश्नरेट की पुलिस हाई अलर्ट मोड में दिख रही है। आला अधिकारी फोर्स के साथ सड़कों पर पैदल गश्त कर रहे हैं। दाल मंडी समेत मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में दुकानें बंद दिखीं।
तस्वीरों में देखें- चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती… ज्ञानवापी परिसर के आसपास के इलाकों में चप्पे- चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। साथ अधिकारी भी सुबह से नजर बनाए हुए हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर चार के बाहर भी स्थिति सामान्य है। यहां पुलिस की टीम तैनात है।