ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महोदय रुड़की के आदेश के अनुसार नायब तहसीलदार के साथ राजस्व टीम द्वारा अवैध खनन की छापेमारी का अभियान चला या गया जिसमें गांव बुक्कनपुर में 2 ट्रैक्टर टोली अवैध मिट्टी से भरी हुई है व एक ट्रैक्टर लोडर जो मिट्टी भरने का कार्य करता है अवैध खनन में पकड़ा गया तीनों को पकडकर पुलिस चौकी लढोरा की सुपुर्दगी में दे दिया गया हैल