ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महोदय रुड़की के आदेश के अनुसारअवैध खनन की सूचना प्राप्त होने पर दो टीमो का गठन किया गया। नायब तहसीलदार प्रेम सिंह ने राजस्व टीम के साथ अवैध खनन की छापेमारी का अभियान चलाया गया जिसमें गांव बुक्कनपुर में 2 डमपर अवैध मिट्टी से भरे हुए थे को पकड़ा गया दोनों को पुलिस चौकी लढोरा की सुपुर्दगी में दे दिया गया है। नायब तहसीलदार धनीराम सैनी ने राजस्व टीम के साथ अवैध खनन की छापेमारी का अभियान चलाया गया जिसमें गांव बुक्कनपुर में 2 ट्रैक्टर टोली अवैध मिट्टी से भरी हुई है व एक ट्रैक्टर लोडर जो मिट्टी भरने का कार्य करता है अवैध खनन में पकड़ा गया तीनों को पकडकर पुलिस चौकी लढोरा की सुपुर्दगी में दिया गया।