नोएडा में आयोजित डीएवी नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में पिंडारा बॉक्सिंग क्लब की बॉक्सर कुसुम ने जीता स्वर्ण पदक
जींद/सूरज रोहिल्ला । 2 से 4 दिसंबर को नोएडा के सेक्टर 21 स्थित क्रिकेट ग्राउंड में डीएवी राष्ट्रीय स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पिंडारा बॉक्सिंग क्लब की खिलाड़ी कुसुम में कोच राकेश मलिक और कोच दीपक यादव के मार्गदर्शन में अंडर 19 आयुवर्ग और 45 से 48 भारवर्ग में भाग लेकर बेहतर प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा किया । कुसुम का फाइनल मुकाबला छत्तीसगढ़ की खिलाड़ी से हुआ जिसमें कुसुम ने अपनी जी जान लगाकर जीत दर्ज की और एस जी एफ आई के लिए चयनित हुई । कुसुम के दादा ओढ़रणी कैप्टन से रिटायर्ड आर्मी ने कहा कि हमारी और हरियाणा की शान कुसुम पर गर्व है जिन्होंने हमारा ही नहीं बल्कि जिले और राज्य का नाम रोशन किया है । कोच राकेश मलिक ने बताया कि कुसुम शुरूआत से ही मेहनत करती आ रही है, कुसुम बाकी लड़कियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत रही है । कोच दीपक यादव ने कहा कि पिंडारा बॉक्सिंग क्लब एकमात्र ऐसा बॉक्सिंग क्लब है जिसमें छोटे से लेकर बड़े खिलाड़ी प्रतिदिन अभ्यास करते हैं जिन्होंने अनेकों राज्य और राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लिया है और मेडल जीते हैं । कोच राकेश मलिक और दीपक यादव ने कुसुम को शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए मंगल कामनाएं दी ।