पुरानी तहसील में लगातार पानी की लीकेज हो रही है लाखों रुपए का पानी नालियों में बह रहा है पूरे मामले से हमारे वरिष्ठ पत्रकार पुनीत रोहिला ने एसडीओ जुनैद गौड को अवगत कराया तो तुरंत एसडीओ साहब ने आश्वासन दिया कि कल तक जो पानी की समस्या इसको तुरंत ठीक करवा दिया जाएगा जुनैद गौड एक ऐसे अधिकारी हैं जो 24 घंटे अपनी ड्यूटी पर तत्पर रहते हैं जुनैद गौड द्वारा आश्वासन दिया गया है कि जो पानी नाली में बह रहा है उसको कल ठीक कर दिया जाएगा आज रविवार होने की वजह से मजदूर की छुट्टी थी वरना आज ही कर दिया जाता लंबे समय से यह समस्या चल रही थी जिसके चलते वरिष्ठ पत्रकार पुनीत रोहिला ने अधिकारियों को पूरे मामले से अवगत कराया वही अधिकारी जुनैद गॉड ने कहा की 24 घंटे के अंदर अंदर समस्या का समाधान कर दिया जाएगा