![](https://www.dainiknusmedia.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241208-WA0041-1024x1280.jpg)
लंढौरा क्षेत्र ग्राम बुक्कनपुर में रबर और खराब कपड़ा जलता पाए जाने पर राजस्व टीम ने दो गन्ना चरखी को सील किया है। लंढौरा और आसपास के इलाके में 20 से अधिक गन्ना कोल्हू चल रहे हैं। अधिकतर कोल्हुओं में खोई की जगह खराब कपड़ा और प्लास्टिक को फूंक कर गुड़ बनाया जा रहा है।लंढौरा में राजस्व टीम ने गन्ना कोल्हुओं को सील किया, जहां खराब कपड़ा और रबर जलाने की जानकारी मिली।
स्थानीय लोग इस पर चिंता जता रहे हैं क्योंकि इससे वायु प्रदूषण और दुर्गंध बढ़ रही है, जो अस्थमा और… स्थानीय लोगों का कहना है कि ज्यादातर गन्ना चरखी आबादी से सटी हुई है। इनमें खराब कपड़ा और प्लास्टिक जलाने से वातावरण तो प्रदूशित होने के साथ दुर्गंध का सामना भी करना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे अस्थमा और त्वचा के रोगियों की परेशानी बढ़ जाती है।
रविवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व तहसीलदार लंढौरा में छापेमार कार्रवाई की। इस दौरान रुड़की लक्सर मार्ग पर स्थित दो कोल्हुओं में कपड़ा और प्लास्टिक जलता पाया गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट का कहना है कि दोनों कोल्हुओं को सील कर दिया गया है। कार्रवाई के दौरान अन्य कोल्हू संचालको में हड़कंप मचा रहा।चेतावनी दी कि यदि किसी भी कोल्लू स्वामी द्वारा भविष्य में कपड़ा , रबड़ आदि कोल्लू में जलाया जाता है तो उसके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।टीम में आदेश कुमार राजस्व निरीक्षक ओर पंकज राजपूत राजस्व उप निरीक्षक मौजूद रहे।