रुड़की महिला सीट का आरक्षण तय होते ही महिलाओं में कई दावेदार सामने आए हैं। कई ने अपनी दावेदारी पेश की है तो कुछ के नाम चर्चा में हैं। उनमें रुड़की के मशहूर प्रमुख उद्योगपति एवं व्यापारी नेता जमाल अहमद की बहन तरन्नुम जहां रुड़की नगर निगम सीट के लिए मजबूत दावेदारी प्रेषित करी है वही जब तरन्नुम जहां से बात की गई उनके साथ तौर से कहना है कि इस बार अगर वह मेयर बनती है तो रुड़की का चौमुखी विकास करके दिखाएंगी
रुड़की मेयर की सीट महिला के लिए आरक्षित होने के साथ नगर में मशहूर प्रमुख उद्योगपति एवं व्यापारी नेता जमाल अहमद की बहन तरन्नुम जहां चुनावी मैदान मजबूत दावेदारी पेश की है। तरन्नुम जहां सामाजिक कार्यों में सक्रिय है और अपने भाई के साथ उनके उद्योग में हाथ बंटाती हैं। महिलाओं के बीच तरन्नुम जहां की अच्छी पैठ है और एक बड़ा ग्रुप उनके साथ जुड़ा है जो समाजसेवा और धार्मिक कार्यों में उनके साथ नजर आता है।