रुड़की महिला सीट का आरक्षण तय होते ही महिलाओं में कई दावेदार सामने आए हैं। कई ने अपनी दावेदारी पेश की है तो कुछ के नाम चर्चा में हैं। जिन नामों में रुड़की शहर के प्रतिष्ठित स्कूल के प्रधानाचार्य माला चौहान ने मेयर पद के लिए दावेदारी है। वही जब माला चौहान से बात की गई तो उनका साफ तौर से कहना है कि इस बार अगर वह मेयर बनती है तो रुड़की का चौमुखी विकास करके दिखाएंगी और शहर को एक ऐसा जनप्रतिनिधि चुनना चाहिए जो की पढ़ा लिखा हो साथ ही शहर की सेवा कर सके।
रुड़की मेयर की सीट महिला के लिए आरक्षित होने के साथ नगर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक चौहान की धर्मपत्नी माला चौहान मैदान में आ सकती हैं। माला चौहान सामाजिक कार्यों में सक्रिय है और अपने पति के साथ उनके प्रतिष्ठित स्कूल में हाथ बंटाती हैं। महिलाओं के बीच माला चौहान की अच्छी पैठ है और एक बड़ा ग्रुप उनके साथ जुड़ा है जो समाजसेवा और धार्मिक कार्यों में उनके साथ नजर आता है