समाज सेवी सतीश रोहिल्ला ने चंडी महायज्ञ में किया प्रतिभाग़, आयोजकों ने स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
रुड़की l नगर के नेहरू स्टेडियम में चंडी महायज्ञ शिव पुराण कथा का आयोजन 9 दिसंबर से किया जा रहा है जिसका समापन आज पूर्णआहुति के साथ किया गया l 9 दिसंबर से 15 दिसंबर तक चले आयोजन में पंडित रजनीश शास्त्री द्वारा कथा का सुंदर गुणगान किया गया वहीं प्रत्येक दिन कथा में पहुंचे समाज सेवायों का भी आयोजको द्वारा भव्य स्वागत किया गया l कथा के छठे दिन पहुंचे समाज सेवी सतीश रोहिल्ला को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया वही इस दौरान सतीश रोहिल्ला ने आचार्य का आशीर्वाद प्राप्त किया l