आप सब की दुआओं से और आशीर्वाद से एक बार फ़िर दादा पोती की जोड़ी ने कमाल कर दिया मैराथन दौड़ को दोनो ने पूरा किया दोनो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया यह रेस बंगाल इंजीनियरिंग ग्रुप एवं सेंटर & छावनी बोर्ड रुड़की के द्वार अयोजित की गई थी दिनांक 15 दिसंबर 2024 मैराथन सुबह 6:00 बजे शुरू हो गई थी