ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महोदय रुड़की को अवैध खनन की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल टीम का गठन किया गया। अपर तहसीलदार, हरिहर उनियाल ओर नायब तहसीलदार धनीराम सैनी व राजस्व निरीक्षक आदेश के साथ टीम ने अवैध खनन की छापेमारी अभियान चलाया। जिसमें गांव साबतवली से 1 जे0सी0बी0 को अवैध मिट्टी भरते हुए पकड़ा गया साथ ही 2 टेक्टर ट्रॉली को भी मिट्टी का अवैध परिवहन करते पकड़ा गया, दोनों को पुलिस थाना झबरेड़ा के सुपुर्द किया गया।