देवभूमि निकाय संयुक्त कर्मचारी महासंघ संबंध भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारीयो ने नवनियुक्त नगर आयुक्त महोदय श्री राकेश तिवारी से समस्त सफाई कर्मचारियों की पूर्व में निलंबित चली आ रही मांग पत्र को लेकर समस्त विषय मैं शिष्टाचार वार्ता हुई नगर महासचिव प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नरेश घोघलिया ने कहा कि मृतक कर्मचारी हरकेस की पत्नी को रखे जाने एवं कार्य से हटाई गई कर्मचारी महिला रूपा को पूर्ण कार्य रखे जाने एवं स्वच्छता समिति/ आउटसोर्सिं / कूड़ा वाहन चालक पर्यावरण मित्रों को साप्ताहिक अवकाश दिन रविवार का सुनिश्चित करने की स्वीकृति प्रदान करें हार्ड कप कपाती सर्दी से बचाव के लिए समस्त सफाई कर्मचारियों को शीतकालीन वर्दी देने की स्वीकृति प्रदान करें जैसे ट्रैकसूट महिलाओं के लिए लॉन्ग जैकेट जूते आदि सफाई कर्मचारियों के बैठने के लिए हाजिरी स्थल जो की बोर्ड प्रस्ताव पास में रखा गया था पिछले वर्ष भूमि चिन्हित की गई थी सबसे पहले वार्ड नंबर 25 रामनगर पानी की टंकी के नीचे बनाएं जाये हेतु सफाई नायकों के द्वारा स्वच्छता समिति एवं आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारी कूड़ा वाहन चालकों का अक्टूबर व नवंबर माह का काटा गया वेतन दिसंबर माह में प्रदान करने की कृपा करें, नगर अध्यक्ष महिला विमला देवी ,प्रदेश कोषाध्यक्ष सनी कुमार ,शाखा प्रभारी अशोक कुमार, जिला संरक्षक हरिद्वार विपिन कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद डोगरा,
सह सचिव विवेक डोगरा ,
वरिष्ठ सलाहकार रामनाथ ,
वरिष्ठ कार्यकर्ता जोगिंदर , विनोद उर्फ बीनू
महामंत्री काककी रानी, दीपक भवानी राजश्री रूपा रतन जॉनी बेनीवाल प्रेमचंद आदि